बिहार राज्य के जमुई जिला से ज्योति कुमारी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि आज के इस व्यस्त ज़िन्दगी में सुबह होने से पहले ही सड़को पर गाड़िया रेंगनी शुरू हो जाती है। कोई काम की तलाश में , तो कोई नए तरीके से पैसे कमाने की तलाश में घरों से निकल जाते है। लोग 2 वक़्त की रोज़ी-रोटी की तलाश में हर रोज़ अपना पेट झूठ -सच बोलकर चलाते है। लेकिन क्या कभी वे लोग या हम सभी अपने अलावा दूसरों के बारे में भी सोचते है। हर दिन हम ऐसे लोग मिलते है , जो कुछ मांग कर अपना जीवन-यापन करते है। हमें उनके बारे में मदद करने के बारे में भी सोचना चाहिए