जिला मधुबनी के खुटौना प्रखंड से चंदेश्वर राम चंदू जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि जीएसटी लागू होने के उपरांत महगांई की मार उन्ही लोगो को झेलनी पड़ती है जो खरीदारी करते है।मनुष्य के जीवन में किसी भी प्रकार की वस्तु खरीदने में खेतिहर किसान ,गरीब गुरबा छात्र छात्राएं ,व छोटे दुकानदारों की जीएसटी की बढ़ोतरी चुकानी पड़ती है। सरकार के चहेते कहते है कि जीएसटी से भारत खुशहाल होगा। सरकार की सोच गरीबोको छोड़ पूंजीपतियों के लिए हितकर साबित हो रही है।सरकार की योजनाए व घोषणएं गरीबों के हित में नहीं है।