जिला मधुबनी के खुटौना प्रखंड से चन्दू जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि देश में मजदुर की पलायन हो रही है।गरीबी,आर्थिक संकट से जूझते हुए कोई चारा नहीं दिखाई देने पर अपने गाँव,माता-पिता,पत्नी और घरवालों को छोड़ कर कही से कमा कर परिवार का पालन-पोषण कर रहे है।हमारे भारत में बिहार सरकार की कई योजना जैसे गरीबी मिटाने,काम दिलाने की सरकार बात करती है लेकिन कुर्सी पाने के बाद से गरीब और गरीबों को सबसे निचले पावदानो में रखा जाता है।इसलिए हजारों लोग दूसरे शहर,देशों में जाने की पलायन जारी है।वही सरकार पंचायतो में मनरेगा के अंतर्गत स्वरोजगार देने की गारंटी देती है लेकिन भरस्ट सरकार,नेता,अधिकारी और जनप्रतिनिधियों द्वारा मनरेगा और पंचायत प्रखंडों में योजनाओं की रकम को हजम करने की परंपरा जारी है।इसलिए गरीब,शिक्षित बेरोजगारो की पलायन जारी है।