बिहार के जमुई जिला के सिकंदरा प्रखंड ,से विजय कुमार कुमार सिंह जी मोबाईल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि मदिरापान करने के अनेको दुष्प्रभाव है।जैसे घरेलु हिंसा, बलात्कार, छेड़छाड़, मर्डर, बेरोजगारी, लूटपाट आदि।साथ ही एक शराबी अनेक रोगों का शिकार हो जाता है।उनमे ह्रदय रोग और मानसिक असंतुलन लगातार बढ़ते जाता है।जहरीली शराब पीकर अनेक लोगों की मृत्यु हो जाती है।इन्ही सब बातों को देखते हुए शराब पर प्रतिबंध लगाने की आवश्यकता महसूस की गयी।महात्मा गाँधी जी ने मध निषेध आंदोलन चलाया था। परन्तु इससे राज्य सरकारों को अच्छी आय होने के कारण, शराबबंदी देश भर में अधिक सफल नहीं हो सकी।अतः हमें अपनी इच्छा और संकल्प शक्ति द्वारा इसपर रोक लगानी चाहिए।आज के समय में शराबबंदी की आवश्यकता है।और बिहार में शराबबंदी सफल हो पाना आपराधिक गतिविधियों को कम करने की प्रमुख वजह साबित हुई है।