जमुई जिले के सिकंदरा प्रखंड से, विजय कुमार जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि पिता की संपत्ति में बेटे के साथ-साथ बेटी को भी बराबरी का अधिकार है, पिता की संपत्ति में बेटी को भी बेटे के बराबर अधिकार दिया जाना चाहिए। जिस तरह बेटा अपने पिता के काम में सहायता करता है, ठीक उसी प्रकार बेटियाँ भी अपना पिता के काम में साथ दे रही है। पहले लोग बेटियों को पिता की संपत्ति में अधिकार नहीं देते थे लेकिन आज एक से एक उदहारण देखने और सुनने को मिल रहा हैं। कल्पना चावला, पीवी सिंधु, साइना नेहवाल जैसे कई बेटियाँ आज गांव के साथ-साथ हमारे देश के नाम को भी रोशन कर रही है। आज बेटियाँ अपने माता-पिता के साथ कंधा से कंधा मिलाकर चल रही है। आज बेटियां ही माता-पिता के बुढ़ापे का सहारा है। एक माता-पिता के लिए बेटा व बेटी दोनों ही समान है, इसलिए बेटियों को पिता की संपत्ति में पूरा हक है। दोस्तों इनकी तरह कोई जानकारी या किसी विषय पर अपना विचार मोबाइल वाणी के साथ बाँटना चाहते हैं ,तो मिस्ड कॉल जरूर करें निःशुल्क नंबर 08800984861 पर।