बिहार में हर साल की भांति इस साल भी बाढ़ से भारी नुकसान हुआ है. राज्य में बाढ़ के कारण सारे गली मुहल्ले जलमग्न हो गएँ है , जिससे पीड़ित परिवारों को काफी समस्या हो रही है। इस भीषण बाढ़ के कारण सैकड़ों लोगों ने अपनी जाने एवं रोज़ मर्रा की जरुरत की वस्तुएं गवाईं हैं। ऐसे में लोगों को सबसे ज्यादा जरुरत सहायता राशि की होती है जिससे पीड़ित एवं जरुरत मंद को मदद मिल सके। दोस्तों ,क्या सरकार के द्वारा पर बाढ़ की समस्या से घिरे लोगों को हुए नुकसान को लेकर कोई सर्वेक्षण का कार्य किया गया है ? क्या आपके क्षेत्रों में पीड़ितों को सरकार की ओर से सहायता राशि उपलब्ध कराई गई? सरकारी राशि का बिना बंदरबांट किए ,क्या सीधे पीड़ितों के खाते में सहायता राशि पहुंचाने में अधिकारी तत्परता दिखाई है ,जिससे इस सहायता राशि से पीड़ितों का पुनर्वास हो सके?