जिला मधुबनी,से रामानंद सिंह जी मोबाईल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि मधुबनी जिले के नदियों के जलस्तर में जहाँ कमी होने की खबर मिल रही है, वहीं हरी सब्जियों सहित प्याज और आलू की कीमतें आसमान छूने लगी है।बाढ़ के कारण लोगो को ह्री सब्जियां उपलब्ध नहीं हो रही है जिस कारण अभी सभी सब्जियाँ बाज़ारों में ऊँचे दामों में बिक रही है।किसानो ने भी खरीफ धान की उत्पादन से निराशा जाहिर किया है।राजनगर के किसानो का कहना है की इस वर्ष बिचड़ा भी नहीं बचा है और रोपे गए धान भी गल चुके है। ऐसी स्थिति में खरीफ धान के उत्पादन नहीं होने की संभावना व्यक्त की जा रही है।और जहाँ कहीं भी बिचड़ा मिल रहा है वह तीन से चार हजार रुपये प्रति कट्ठा मिल रहा है।इस स्थिति में किसानो का कहना है की खर्च के बाद उत्पादन से कोई लाभ नहीं होगा।यहाँ पर तीन-चार दिनों से बारिश नहीं हो रही है फिर भी टोलों-मुहल्लों में आज भी पानी जमा हुआ है।मधेपुर प्रखंड की स्थिति तो और भी ख़राब है यहाँ नाव की अनुपब्लधता के कारण घरो से निकलना समस्या बना हुआ है।यहाँ तक की शौच जाने की जगह भी कहीं नजर नहीं आ रही है।लोगो को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। हालाकिं प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ काम कर रही है।