जिला जमुई प्रखंड सिकंदरा से विजय कुमार सिंह जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है की इन दिनों वीडियो गेम में ब्लू वेल गेम की तूती बोलना खतरे की घंटी है।अपने देश में इससे मौत का मामला सामने आया है।हमें समझना होगा की ऑनलाइन गेम में फँसना खुद का नुकसान करना है,गेम चाहे कोई सा भी हो।आज मुश्किल यह है की बच्चे तो बच्चे बड़े भी गेम के पीछे पागल रहते है,और यही वजह है की ब्लू वेल जैसे खतरनाक गेम में फँस जाते है।जब बड़े ही गेम खेलते रहेंगे तो भला वे बच्चो को इससे कैसे दूर रख सकते है।गेम ने बच्चो को आजकल की दुनिया से अलग कर दिया है।वे अपने ही दुनिया में मग्न रहते है यह आभासी दुनिया ख़त्म होनी चाहिए।इसके लिए जरुरत है की बच्चो को स्कुल से ही इसके बारे में जानकारी दी जाए।