जिला मधुबनी प्रखंड खजौली से चंदेश्वरराम चंदू जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है की खुले में शौच करने पर सरकार द्वारा प्रतिबन्ध,जाँच करने की खबर को अखबारों में प्रसारित तो किया जाता है परन्तु सरकार और अधिकारी की शौचालय निर्माण में ढ़ेर सारे खामियां मौजुद है. बहुत से ऐसे गरीब ग्रामीण है जो कर्ज लेकर शौचालय का निर्माण कराये है परन्तु उनकी राशियों का भुगतान नहीं हो रहा है।आवेदक ऑफिस का चक्कर लगाकर छोड़ देते है।अधिकारी रिश्वत देनेवाला पूंजीवाद को कई वर्ष पूर्व शौचालय निर्माण का भुगतान किया है, और किया जा रहा है।गरीब परिवार खुले में शौच करने को मजबूर है. गरीब रिश्वत देने की स्थिति में नहीं रहते है। सरकार कहती है की शौचालय निर्माण करे आपके पैसे का भुगतान आपके खाते में बैंक के माध्यम से किया जायेगा।जाँच अधिकारी रिश्वत पर कायम रहने से भुगतान में लापरवाही ,अफ़सरशाही ,मनमानी चरम सीमा पर है।इससे शौचालय निर्माण गरीबो के हित में नहीं हो रही है।इससे सरकार की घोषणाएं कहावत बनकर रह गयी है।