जिला जमुई प्रखंड सिकंदरा से विजय कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है की शिक्षा में सुधार की जरुरत है।विद्यालय प्रातःकालीन होने की जगह पर दस से चार बजे तक होना चाहिए।इससे बच्चो को पर्याप्त पढ़ने एवं खेलने का मौका मिल जायेगा।मध्याहन भोजन योजना से शिक्षकों को अलग रखने की भी जरुरत है। शिक्षक का कार्य सिर्फ पढ़ाना होना चाहिए।पाठ्य योजना को सख्ती से लागू किया जाए।शैक्षिक कैलेण्डर भी जारी किया जाए जिससे छात्रों व शिक्षकों को हर माह पढ़ाई जाने वाली विषयो की अग्रिम जानकारी हो सके।शिक्षक की कमी होने पर जिला शिक्षा अधीक्षक के स्तर पर स्थायी शिक्षकों की बहाली कर तत्काल पढ़ाने की वयवस्था की जाये।शिक्षा विभाग के पदाधिकारियो को अपने क्षेत्र में प्रतिदिन कम से कम एक वर्ग लेने को अनिवार्य बनाया जाये एवं शिक्षकों को माह की पहली तारीख़ को वेतन मुहैया कराया जाए।