बिहार के जिला जमुई,प्रखण्ड सिकंदरा से विजय कुमार सिंह जी मोबाईल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि मतदाता सूचि में नाम जोड़ने का अभियान शुरू हो गया है और यह काम 31 जुलाई तक कराया जा सकता है।मतदाता सूचि से संबंधित सभी फॉर्म बीएलओ को उपलब्ध करा दिया गया है ताकि किसी भी मतदाता को इधर-उधर भटकना ना पड़े।साथ ही निर्वाचन आयोग के अफसर का निर्देश है कि किसी भी युवा का नाम सूचि में दर्ज होने से ना छूटे।18 वर्ष से लेकर 21 वर्ष तक के उम्र वालों का नाम अवश्य शामिल किया जाये।निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूचि में ऑनलाइन भी नाम दर्ज कराने की व्यवस्था की है।मतदाताओं से संबंधित किसी भी जानकारी के 1950 पर डॉयल कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है।मतदाता सूचि में नाम जुड़वाने के लिए फॉर्म 6 का उपयोग किया जाता है।नाम कटवाने के लिए फॉर्म 7 भरा जाता है और किसी भी प्रकार का अन्य संशोधन के लिए फॉर्म 8 भरा जाता है।