बिहार जिला जमुई,प्रखंड सिकंदरा से विजय कुमार सिंह जी मोबाईल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि अब केंद्र सरकार ने बिहार की राजधानी पटना को भी स्मार्ट सिटी की योजना में शामिल कर लिया है।पटना के अलावे मुजफ्फरपुर और भागलपुर को भी इस योजना में शामिल किया गया है।इस तरह राज्य के तीन शहर स्मार्ट सिटी बनने के राह पर आ चुके है। पटना को इस योजना में शामिल किये जाने पर शासन और प्रशासन से लेकर आम लोग तक सुकून की अनुभूति हुई होगी। पटना को अब तक योजना में नहीं शमिल किये जाने पर अलग-अलग नजरिये से देखा जा रहा था।जब पटना को छोड़कर भागलपुर को इस योजना में शामिल किया गया तो लोगो का चौंकना स्वाभाविक था।यह सवाल उठा की स्मार्ट सिटी योजना के मानको की कसौटी पर पटना की स्थिति भागलपुर से भी गई-गुजरी है। यह बात किसी उतर पा रही थी। इसे लेकर राजनैतिक पक्षपात के सवाल भी खड़े किये गए।लेकिन अब पटना और मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी योजना के अंग बन चुके है।इसके तहत तीनो शहरो को विकास के लिए केन्द्र सरकार से सालाना अनुदान मिलेगा।