बिहार जिला जमुई,प्रखंड सिकंदरा से विजय कुमार सिंह जी मोबाईल वाणी के माध्यम से बात रहे है कि जीएसटी कानून देश के लिए आगे चलकर बेहतर साबित होगा क्योंकि इसे पहली बार लागु किया जा रहा है । लिहाजा लोगो को इसे समझने में कुछ समस्या आ सकती है।ऐसे में जीएसटी लागु होने के बाद की चुनौतियों से निपटने के बाद केन्द्र सरकार को पहले से ही हर स्तर पर तैयारी कर के रखनी होगी।क्योंकि आग लगने के बाद कुआँ खोदना बेकार है हो सकता है कि कमाई करने के चक्कर में कुछ व्यपारी जीएसटी को लेकर उपभोक्ताओं के बीच अफवाह, नकारात्मक बाते फैलाये।सवाल यह है कि क्या केंद्र सरकार के पास संभावित चुनौतियों से समय रहते निपटने के लिए कोई प्रभावी तन्त्र है ? दर है की जीएसटी लागु होने के बाद कई कुछ दिनों के लिए अव्यवस्था पैदा ना हो जाये और महंगाई का दौर ना शुरू हो जाये।