बिहार राज्य के जमुई जिले से ज्योति कुमारी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया कि भारत में गरीबी उन्मूलन और खास सुरक्षा कार्यक्रमों में करोडों रुपये खर्च करने के बाद भी भुखमरी की समस्या का सही तरीके से निराकरण नहीं हो पाया है।आज भी देश की कुल आबादी का लगभग एक तिहाई भाग,गरीबी रेखा के नीचे अपना जीवन-यापन करने को विवश है।यह संयोग ही है की स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद अब तक के शासन काल में हमारी सरकार भुखमरी की समस्या के समाधान में असफल साबित हुई है।उचित सहयोग तथा समर्थन के आभाव में किसानों का बड़ा तबका कृषि से मुँह मोड़ रहा है।उम्मीद है की हमारी सरकार इस समस्या को जड़ से ख़त्म करने का सफल प्रयास करेगी।