जिला जमुई प्रखंड अलीगंज,से विजय कुमार जी मोबाईल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि सिकंदरा प्रखंड के अंतर्गत शौचालय निर्माण योजना के तहत मिलाने वाली लाभूकों को राशि अब व्यक्तिगत निर्माण पर नहीं,पुरे वार्ड में एकसाथ शौचालय निर्माण पर आवंटित राशि पर होगी।जबकि लखीसराय जिला में ऐसी बात नहीं है। प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा चलाया गया स्वच्छत्ता अभियान एक अभिशाप बिहार के लिए बन कर रह गयी है।बिहार में इन दिनों लोकसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियाँ लगी हुई है कि कैसे लोगो से अपने पक्ष में मतदान करवाया जाये जिसके लिए बूथ स्तर की तैयारी की समीक्षा चल रही है।अगर बिहार के लोग विधानसभा की तरह लोकसभा के चुनाव में भी जात-पात में बँटकर चुनाव में वोट डालने का काम करते है तो निश्चित तौर पर पाँच साल के लिए बिहार का विकास एक बार फिर रुक जायेगा।इन नेताओं को सबक सिखाने तथा बढ़ती बेरोजगारी के लिए कुछ नहीं करने वाली सरकार को जवाब देने की जरुरत है।ताकि नेताओं को भी समझ में यह बात आ जाये कि अब आम लोगों को बेवकूफ नहीं बनाया जा सकता है।