बिहार राज्य के जमुई जिले से न्यूज़ एक्सप्रेस से संवाददाता दिलीप पांडेय जी ने मोबाइल वाणी के माधयम से जमुई जिले में पेयजल के संकट की जानकारी दी. इन्होने बताया की गर्मी आते ही जमुई जिले में पानी की गंभीर समस्या उतपन्न हो जाती है।जमुई जिले के झाझा स्टेशन पर पानी की ऐसी ही किल्लत हो गयी है। स्टेशन के चार नम्बर प्लेटफॉर्म पर पेयजल के लिए बनाये गए एक दर्जन से अधिक नल ख़राब पड़े हुए हैं।कुछ नल ठीक अवस्था में है भी तो उनसे पानी नहीं निकलता है।झाझा स्टेशन पर ट्रेन सिर्फ 5 से 10 मिनट के लिए रूकती है और यात्री अपनी -अपनी बोतल ले क्र पानी लेने आते हैं पर उन्हें पानी नहीं मिल पता है और उसी समय अवैद्य वेंडरों द्वारा नल का मुख्य पाइप बंद क्र दिया जाता है।जिस वजह से पानी लेने के लिए यात्रियों के बीच झड़प भी हुई, इसी बीच ट्रैन की सिटी बज गयी और यात्रियों को पानी नहीं ,मिल पाया। इस संदर्भ में स्टेशन मास्टर ए.के.मिश्रा ने कहा की पानी की समस्या को लेकर आई.ओ.डब्ल्यू को सुचना दी गयी है