जिला मधुबनी,बलिहारपुर से कविता कुमारी जी मोबाईल वाणी के माध्यम से बता रही है की हर स्कूल में सही से पढ़ाई नहीं हो पा रही है ये बात सही है।इनके यहाँ शिक्षा व्यवस्था ठीक-ठाक चल रही है बस सरकारी व्यवस्था में थोड़ी सी लापरवाही है।ये माना जाता है की 45 बच्चों को एक शिक्षक पढ़ाये तो अच्छे से पढ़ाई हो पाती है लेकिन 150 बच्चों को अकेला कोई शिक्षक पढ़ाये तो क्या बच्चे सही से पढ़ पाएंगे? यहाँ पर क्लास रूम की अव्यवस्था है,यहाँ पर एक,दो और क्लास रूम रहना चाहिए ताकि बच्चे अच्छे से बैठ पाए और पढ़ पाए साथ ही शिक्षकों की नियुक्ति की जाये।