जमुई जिले के अलीगंज प्रखंड से मोह्हमद मुमताज जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि सरकार भले ही बालिकाओ के लिए योजनाएं चला रही है परंतु बालिकाओ की भ्रूण हत्या भारी मात्रा में हो रही है। कानून के अनुसार प्रसव पूर्व लिंग परिक्षण करवाना क़ानूनी अपराध है, बालिका के जन्म से ही जीवन जंग में शुरुवात हो जाती है, नन्ही उम्र में ही बेड़िया पहनकर चलने की आदत डाली जाती है। विकास के सपनो पर चढ़ने के बाद भी आज इस देश में बालिका भ्रूण हत्या, बाल विवाह, दहेज़ प्रथा, मृत्यु जैसे समस्याएं औरते झेल रही है अभी भी भ्रूण में बालिका का पता चलते ही उसे मार देने की कोशिस करते है ऐसे मामलो में माता-पिता को ही जागरूक होना होगा, बेटा-बेटी में जिस दिन फर्क करना छोड़ देंगे उस दिन से सारे देश में भ्रूण हत्याएं नही होगी हालाँकि सरकार द्वारा चलायी जा रही योजना से कुछ हद तक ही भ्रूण हत्या रुक पायी है, दोस्तों अगर आप भी इनकी तरह कोई जानकारी या समस्या हमारे साथ बाँटना चाहते हैं तो मिस्ड कॉल करें हमारा निःशुल्क नंबर 08800984861 पर।