Ekta Parishad karykarta dwara gramin star par manaya gayi Gandhi jayanti.

लोगों की जिंदगी के साथ हो रहा है खिलवाड़ सरेआम!

jal Jungle jameen yah Ho Janata ke adhin is nare ke sath Ekta Parishad mahila karykartaon dwara ki gai gramin star per baithak,

anganbadi Kendra per nahin mil raha hai samay per khadyan

Transcript Unavailable.

राज्य मध्यप्रदेश के जिला नरवर से अरबिंद सिंह मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि इनके ग्राम में हेण्डपम्प ख़राब हो रहा हैं जिसकारण वहाँ पानी की समस्या बढ़ गई हैं।इसलिए उसको सुधरवा दिया जाना चाहिए।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

शिवपुरी जिले नरवर प्रखंड से पुरोषत्तम कुशवाहा जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि भोपाल में माध्यमिक शिक्षा मंडल 12 अगस्त तक फ़ार्म भर सकेंगे। माध्यमिक शिक्षा मंडल और प्राइवेट स्कूलों में 10वीं - 12वीं के छात्र परीक्षा के फार्म ऑनलाइन भर सकेंगे। साथ ही 31 दिसम्बर तक 5000 रुपए लेटफीस जमा कर सकते हैं। लेकिन जो 12 अगस्त के बाद परीक्षा फार्म भरेंगे उन्हें लेट फीस देनी होगी और वे प्राइवेट विद्यार्थी माने जायेंगे। साथ ही शिक्षा विभाग को 12 अगस्त तक फार्म भरने की अनुमति दी है।

शिवपुरी जिले के नरवर प्रखंड से पुरुषोत्तम कुशवाहा जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि भारतीय मजदुर संघ आगामी 23 जून को कलेक्टर को ज्ञापन सौपेंगे। नीति आयोग के गठन के उपरांत सरकार द्वारा बनाई गईं नीतियां जो देश के मजदूरों किसानों, उद्योगों एवं अल्प वेतन भोगियों पर प्रतिकूल प्रभाव डाल रही हैं जिन्हें लेकर शासन का ध्यानाकर्षण एवं उनके निराकरण कराने हेतु भारतीय मजदूर संघ व उसके 50 सहयोगी संगठन 23 जून को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम के ज्ञापन कलेक्टर को सौंपेंगे। यह कार्यक्रम पूरे देश भर में एक साथ आयोजित किया जाएगा।