जिला शिवपुरी से मौसिम परियार मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि प्रधान मंत्री उज्जवल योजना का लाभ गिने-चुने महिलाओं को ही मिल पा रहा है।जब महिलाये गैस एजेंसी के पास जाती हैं ,तो दस्तावेज के रूप में आधार कार्ड, राशन कार्ड,परिचय पत्र और चार फोटो माँगा जा जाता है।लाभुकों द्वारा सभी दस्तावेज दिया तो जाता है लेकिन उसके बावजूद सूची में नाम नही आता है। और न ही उन्हें उज्जवल योजना का लाभ मिलता है।