मैं विकास क्लब से रामसुंदर शिवपुरी पिछोर से ये कहना चाहता हूँ की रिजर्वेशन सारे आदिवासी समाज का अधिकार है. इन्होने सिर्फ पिछला वर्ग की महिलाओं को काम पर लगाया है. खाना ठीक समय पर बनता तो है पर ठीक ढंग से नहीं बनता। इससे अच्छा तो आंगनवाड़ी में खाना बनता है क्यूंकि वहाँ हरियन है.अतः जिला अध्यक्ष से अनुरोध है की आदिवासी समाज की महिलाओं को काम पर लगाया जाये ताकि वो अपना जीवन ठीक से यापन कर पाए.