मध्यप्रदेश राज्य के जिला शिवपुरी से श्यामलाल लोधी , मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहते है कि उन्होंने 07/11/2024 को मोबाइल वाणी पर एक समस्या रिकॉर्ड करवाया था। जिसमे उन्होंने बताया था कि खानिदाना तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत रेडी हिम्मतपुर से एक महिला जिनका नाम रश्मि लोधी है और उनकी बेटी का नाम रिया लोधी है। रिया लोधी नाम लाड़ली लक्ष्मी योजना में नहीं जोड़ा जा रहा था। जिसके बाद इस खबर को मोबाइल वाणी पर प्रसारित किया गया। इस खबर को क्षेत्रीय विधायक प्रीतम लोधी को फॉरवर्ड किया और साथ ही उन्होंने इस समस्या को महिला बाल विकास के संबंधित अधिकारियों के साथ साझा किया। जिसके बाद खबर का असर इस प्रकार हुआ कि रिया लोधी का नाम लाड़ली लक्ष्मी योजना में जोड़ दिया गया है। अब पूरी तरह से लड़की को इसका लाभ मिलेगा। इसके लिए रश्मि लोधी ने मोबाइल वाणी का आभार जताते हुए ख़ुशी जाहिर की है।