मध्य प्रदेश राज्य से हमारी एक संवाददाता दिव्या भगवानी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से जलवायु की पुकार मिशन के तहत समीक्षा से बातचीत किया। उन्होंने बताया कि जलवायु परिवर्तन की वजह से लोगों को मौसम में बदलाव दिख रहे है जैसे बहुत ज्यादा गर्मी का होना, बरसात के मौसम में बारिश का ना होना, बाढ़ का आना इत्यादि जलवायु परिवर्तन की निशानिया है जिसका दुष्प्रभाव खेती पर पड़ता है। खेती ख़राब होने से सब्जियां महँगी होने लगती हैं और आम आदमी के जीवन पर इसका सीधा असर होता है। इसलिए इस समस्या से बचने के लिए आपने आस-पास हरयाली रखे, पेड़-पौधे लगाए, पर्यावरण को साफ रखे, गन्दगी ना करे और साथ ही किसी को तौफे के रूप में फूलों की जगह पौधे दे ताकि वो पर्यावरण के लिए एक उपहार बने