मध्य प्रदेश राज्य के शिवपुरी जिला से हमारी एक श्रोता दिव्या भगवानी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि जलवायु क्या चाह रही है जलवायु चाहती है की हम उसे बचाए और उसके सौंदर्य को भी बचाए ये जलवायु की पीड़ा देखि नहीं जाती। उन्होंने कहा दोस्तों आज के दौर में प्रकृति से दूरी बढ़ती जा रही है विज्ञान और ज़माने के विकास के साथ-साथ इंसानो का जीवन तेजी से बदल रहा है, इस भागम-भाग जीवन में हमअपने आस-पास के सुन्दर प्राकृतिक सौंदर्य को अनदेखा करते हुए निजी स्तर पर तनाव महसूस करने लगे हैं प्राकृतिक सौंदर्य से जुड़ा हर पल हमे आनंद देता है। बढ़ती जनसँख्या और उद्योगीकरण वनों की कटाई और प्रदुषण के अधिक क्रियाएँ प्राकृतिक संतुलन को ख़राब कर रहे हैं, हमे इस दिशा में कदम उठा कर पर्यावरण संरक्षाण के लिए साझेदारी करनी चाहिए ताकि हमारे भविष्य के पीढ़ियों को भी प्राकृतिक सैंदर्य का आनंद लेने का अवसर मिले। इसलिए हमे पेड़-पौधे लगाना चाहिए