मध्यप्रदेश राज्य के शिवपुरी जिला के नरवर से पुरोसोत्तमम कुशवाह ने मोबाइल वाणी के माध्यम से रवि दौहरे से बातचीत की। बातचीत में रवि दौहरे ने बताया कि उनके पास ऑनलाइन कॉल आया था जिसमे उन्हें लॉटरी निकलने का बता कर उनसे पैसे निकलवाने की कोशिस की गयी थी लेकिन रवि दौहरे के समझदारी से वे इस कॉल से बच गए। उनका कहना है जो भी पैसा है हम अपने मेहनत से कमाते हैं इसलिए अपने खाते की रक्षा स्वयं करना चाहिए। खाता सम्बंधित जानकारी या फोन नंबर की जानकारी किसी के साथ साझा नहीं करनी चाहिए