मध्य प्रदेश राज्य से दिव्या भगवानी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही है कि कोरोना को निमंत्रण मत दीजिये मास्क पहनिए,हाथ धोइये और भीड़ में जाने से बचिए। एक के कोरोना संक्रमण होने पर परिवार के अन्य सदस्य भी संक्रमित हो सकते है। कोरोना गाइडलाइन को अपना कर हम कोरोना से जंग जीत सकते है इसलिए मास्क पहने और समय समय पर हाथ धोये