मध्यप्रदेश राज्य के जिला शिवपुरी के पिछोर से गायत्री देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि इनके मोहल्ले में नल की लाइन डाली गई है जिसकारण सड़क पूरा कीचड़ हो जाता है। सड़क पर कीचड़ होने से मोटर साईकल भी फिसल जाता है तथा सड़क काफी ऊंचा है जिसकारण कई बार नीचे आने में गिर जाते है।वही इनके बगल वाले इनके दिवार की ओर कचड़ा फेक देते है.वह चाहती है कि इनकी समस्या का समाधान किया जाये