मध्यप्रदेश राज्य के जिला शिवपुरी के नरवर से सेलेन्द्र मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि करों से बचने के लिए वो मास्क का प्रयोग करते है साथ ही लोगों से दो गज्ज की दूरी बनाकर रखते है जिससे कोरोना का संकर्म एक दूसरे में फ़ैल ना सके। आगे कह रहे है कि उन्होंने कोरोना के दोनों टीके लगवा लिए है और जल्द ही बूस्टर डोज भी लगवा लेंगे