मध्य प्रदेश राज्य के पिछोर गाओ से मोबाइल वाणी के माध्यम से प्रिया बता रही हैं की इनके गाओ की स्थिति बहुत खराब है यहाँ महिलाएं बहुत दूर से पानी भर कर लाती हैं। कई बार तो गिर जाती हैं पानी भी फैल जाता है घंटो लाइन में लगने के बाद पानी के लिए नंबर आता हैं। छोटे-छोटे बच्चो को भी लेकर जाती हैं पानी भरने के लिए और जिनके घर में बच्चो को कोई देखने वाला नहीं होता है महिलाएं उन छोटे बच्चो को गॉड में लेकर जाती हैं और एक हाथ में पानी का कटी उठाकर लाती हैं