मध्यप्रदेश राज्य के शिवपुरी जिला से परमान सिंह डांगी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से पवन से साक्षात्कार लिए है। जिसमें उनका कहना है कि उन्होंने कोरोना का दोनों डोज ले लिया है.इन्हे कोरोना का डोज लेने पर बुखार नहीं हुआ था बल्कि सर में दर्द था वो भी ठीक हो गया।साथ ही यह बताया कि तीसरा टीकाकरण वह जरूर लगवाएंगे।इन्होने घर घर जाकर लोगो को जागरूक कर वैक्सीन लगवाया था।