मध्यप्रदेश राज्य के शिवपुरी जिला के पिछोरे नयागांव से संवादाता कृष्ण कुमार लोधी मोबाइल वाणी के माध्यम से ये बताना चाहते है कि आँगनबाड़ी केंद्र में समय पर नहीं मिल रहा है बच्चों को में पोषण आहार जिस कारण से बच्चें बिना खाये आँगनबाड़ी से वापस लौट रहे हैं। उन्होंने बताया कि ये समस्या लगातार देखने को मिल रही है जो कि ज्यादातर ग्रामीण क्षेत्रों में देखने को मिल रही है। सम्बंधित अधिकारी इस बात को कड़ाई से नहीं ले रहे है कि जो छोटे बच्चे हैं उन्हें अगर सही समय पर पोषण आहार नहीं मिला तो वो कुपोषित के हालत का शिकार हो सकते हैं और हमारे देश में जो कुपोषण की समस्या है एक बड़ी समस्या बन सकती है,इसलिए जो छोटे बच्चे का पोषण आहार है वो आँगनबाड़ी केन्द्रों पर समय से पहुंचे और बच्चों में वितरण हो इस बात को कड़ाई से ली जाये और सम्बंधित अधिकारी सही से कार्य करे।