मध्यप्रदेश राज्य के शिवपुरी जिला के खनियाधाना प्रखंड के ग्राम पंचायत रेडीहिम्मतपुर से संवाददाता श्यामलाल लोधी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि कुछ दिन पहले मोबाइल वाणी पर एक खबर को चलाया गया था जिसमे बताया गया था कि खनियाधाना के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत रेड्डी हिम्मतपुर में 3 माह का राशन नहीं बांटा गया था। इस खबर के प्रसारित होने के बाद इस संदेश को सम्बंधित अधिकारी एसडीएम को भेजा गया जिसका असर यह हुआ कि गांव में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ राशन का वितरण किया गया । संवाददाता श्याम लाल लोधी बताते हैं कि इस खबर को राम किशन पाल द्वारा बताया गया था और तीन महीने का राशन मुफ्त में मिलने के बाद राम किशन पाल समेत सभी ग्रामवासी बहुत खुश है। राम किशन पाल बताते हैं कि यदि इस खबर को मोबाइल वाणी पर नहीं चलाया जाता तो उन्हें राशन भी नहीं मिल पाता।