मध्यप्रदेश राज्य के शिवपुरी जिला के पिछोर प्रखंड के बंशकार गाँव से कृष्ण कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से एक महिला से साक्षात्कार लिए है। जिसमे महिला का कहना है कि राशन नहीं मिल पा रहा है जिससे उनका पोषण नहीं हो पा रहा है। उनके दो पुत्र हैं और वह खाना नहीं दे रहे है। वह कहती है कि वृद्ध है जिससे वह कामकाज भी नहीं कर सकती है। लॉकडाउन का समय है जिससे मजबूरी भी नहीं मिल पा रही है और मेरे बेटे मुझे खाना नहीं दे रहे हैं जिसकारण वह गांव में मांग कर अपना गुजारा कर रही है। इसलिए वह गुजारिश करना चाहती है कि उन्हें राशन की व्यवस्था की जाए ताकि भरण-पोषण हो सके।