मध्यप्रदेश राज्य के शिवपुरी जिला के खनियाधाना प्रखंड से श्यामलाल लोधी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि खनियाधाना तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत की समस्या बढ़ती नजर आ रही है। पानी पीने के लिए लोगों को बहुत परेशानी का सामना उठाना पड़ रहा हैं। वही प्रशासन द्वारा कहा जा रहा कि व्यक्ति घर से बाहर ना निकले। इनका मध्यप्रदेश प्रशासन से निवेदन करना चाहते हैं कि पानी पीने के लिए सरपंच व सचिव को निर्देश दिया जाए ताकि वह मोहल्ला हर बाग में टैंकर भिजवाने की कृपा करें।क्योंकि टैंकर रहने से लोगों को पानी के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा बल्कि अपने घर में ही पानी की व्यवस्था हो जाएगी। पानी की किल्लत होने से ग्रामीण स्तर में बहुत परेशानी का सामना लोगों को उठाना पड़ रहा है। इसलिए इनका कहना है कि इसपर ध्यान देने की जरुरत है।