मध्यप्रदेश राज्य के तेहशील पिछोर जिला शिवपुर से दिनेश लोधी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से मेरा मुखिया कैसा हो इस विषय पर जानने के लिए अखिलेश से चर्चा की गई। उनका कहना है कि हमारा मुखिया ऐसा होना चाहिए जो पढ़ा लिखा हो, अपने पंचायत के लोगो के दुःखों में शामिल हो सके, गरीबों की मदद करे। उन्होंने यह भी बताया कि जिस प्रकार लोग के घरोँ में खाने को रोटी पहनने को सही कपड़े नहीं। वह अपने गाँव को छोड़कर दूसरे राज्यों में जाकर काम कर रहे है। ऐसा चाहिए। उन्हें मुखिया के तरफ से रोजगार मिले। उन्होंने यह भी बताया कि अगर वह मुखिया होते तो वह सबसे पहले अपने पंचायत के लोगो के लिए रोजगार के अवसर प्रदान करते और अपने पंचायत को विकाश की और ले जाते