मध्यप्रदेश राज्य के शिवपुरी जिला के पिछोर प्रखंड के ग्राम पंचायत नयागांव से अरविन्द लोधी मोबाइल वाणी के माध्यम से गगन प्रजापति से साक्षात्कार ले रहे हैं जिसमें गगन प्रजापति का कहना है ,कि ऐसा मुखिया चाहिए जो अपने पंचायत में साही से कार्य कर सके किसी राजनीती दल से सम्बन्ध ना रखे और सभी को सामान भाव से देखे। गाँव का विकास करे और सरकारी योजनाओं का लाभ गाँव वालों को पूर्ण रूप से दिलाये।उन्होंने बताया कि उनके गाँव में मनरेगा के अंतर्गत जो बांध और पुलों का काम आता है उससे जनता को लाभ दिलाने की बजाय खुद लाभ उठाते है व्यक्तियों से काम लेने की जगह मशीनों से काम ले लिए जाते हैं ,इस कारण जनता को कुछ लाभ नहीं पहुँच पाता है।उनका कहना है की अगर वो अपने पंचायत के मुखिया होते तो शिक्षा पर विशेष ध्यान देते विद्यालय में पढ़ाई ठीक तरीके से हो रही है या नहीं बच्चे पढ़ रहे है या नहीं आदि बातों का धयान रखते।