मध्यप्रदेश राज्य के जिला शिवपुरी के ग्रामपंचायत जंगीपुर मंझरा से अरविन्द कुमार लोधी मोबाइल वाणी के माध्यम से ग्रामीणों का साक्षात्कार ले रहे है जिसमे ग्रामीणों का कहना है कि मुखिया वैसा होना चाहिए जो गाँव का विकास करें तथा सभी के हित के लिए सोचे ,सब को एक समान देखे और व्यक्तियों को अच्छे से सलाह दे एवं सबकी सुने अपनी मनमानी न करे।