मध्यप्रदेश राज्य के शिवपुरी जिला के पिछोर से अरविन्द सिंह लोधी मोबाइल वाणी के माध्यम से बताना चाहतें है ,कि सरपंच एवं उसका कार्यकाल कैसा होना चाहिए गांव में सरपंच चुनाव बहुत मतवपूर्ण होते है, हर कोई अपने गांव में होने वाले आगामी सरपंच चुनाव को ले कर चर्चा करते है।भारतीय राजनीती का मुख्य आधार ग्रामीण राजनीती है ,और सरपंच का चुनाव ग्रामीण राजनीती का सर्वसभा है ,गावं के हर तबके का इंसान इस चुनाव में बढ़ चढ़ का भाग लेता है लोग अपने पसंदीदा उम्मीदवार को जिताने की कोई कसर नहीं छोड़ते है। गांव से दूर गाड़ियों में बैठा का चुनाव स्थल में लाया जाता है ,और वोट दिलाया जाता है। इस बार गांव की दशा बदल जायेगी जो एक मात्र भरम है जो हर चुनाव में ये भरम हो जाती है। इस भरम के कारण कई बीमारियां हो गयी है जिस में जातिवादी महत्वपूर्ण है।