मध्यप्रदेश राज्य के पिछोर के शिवपुरी जिले से अरविन्द सिंह लोधी मोबाइल वाणी के माध्यम से मेरा मुखिया कैसा हो के अंतर्गत रामसंजीवन से खास बातचीत। हमारे गांव का मुखिया ऐसा होना चाहिए कि वह शिक्षित हो, तकनिकी ज्ञान हो और गांव का विकास करें। जिसमें निर्णय लेने की क्षमता हो, जो समय और स्थिति के हिसाब से उचित व प्रभावशाली निर्णय ले सके l  उन्होंने बताया की हमारा मुखिया ऐसा हो, जो पंचायत व क्षेत्र को विकास की राह दिखाएं l ऐसा मुखिया हो, जो सिर्फ और सिर्फ अपने गांव के विकास के बारे में सोचता हो और विकास का लाभ गाँव के हरेक तबके को मिले। साथ ही मुखिया ऐसा हो, जो अपनी गाँव और गाँव के लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिला सके। साथ ही अपने पंचायत में बिजली और पानी जैसी सुविधाओं में समस्या आने से पहले उसका हल कर सके।