मध्यप्रदेश राज्य के जिला पिछोर के नयागाँव से अरविन्द सिंह लोधी मोबाइल वाणी के माध्यम से मान सिंह लोधी का साक्षत्कार किया जिसमे उन्होंने बताया की उन्हें ऐसा मुखिया चाहिए जो गाँव का विकास कर सके और पंचायत में साफ़ सफाई का ध्यान दे। वर्तमान में नयागाँव के जो मुखिया है वे गाँव के विकास पर ध्यान नहीं देते है। पंचायत में लगने वाली ग्रामसभा ,शिक्षा एवं स्वास्थ्य जैसी जरुरी चीजों पर बिल्कुकल भी ध्यान नहीं है। पंचायत में एक भी सरकारी अस्पताल नहीं है। आनेवाले पंचायत चुनाव में वे अच्छा वाला मुखिया चुनेंगे और इसमें उनके परिवार वाले भी साथ देंगे।