मध्यप्रदेश राज्य के जिला छिंदवाद के प्रखंड पिछोर से अरविन्द कुमार सिंह लोधी ने राधेश्याम से साक्षात्कार लिया जिसमे वे बता रहे है कि उन्हें मोबाइल वाणी पर मेरा मुखिया कैसा हो कार्यक्रम अच्छा लगा। उनका कहना है कि मुखिया ऐसा हो जाती धर्म से ऊपर उठ कर ग्रामीणों के कार्य करे उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाये और गाँव को विकास की ओर ले जाय। उन्होंने यह भी बताया कि उनके ग्राम क्षेत्र में योजनाओं से सम्बंधित जैसे शौचालय ,पानी ,सड़क व आवास जैसी सुविधाओं का काम आधा अधूरा हुआ है