मध्यप्रदेश राज्य के शिवपुरी जिला के पिछोर प्रखंड से दिनेश लोधी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से पूरन जाटव से साक्षात्कार लिया । जिसमे उन्होंने बताया कि उनके ग्राम के वर्तमान मुखिया बहुत ही अच्छे है और अपने ग्राम के लिए बहुत ही अच्छा काम कर रहे है। जैसे की सड़क बनवा रहे है गौशाला बनवा रहे और आवास का कार्य भी चल रहा है। साथ ही यह भी कहा की मुखिया शिक्षित होना चाहिए जो अपने ग्राम के विकास के बारे में सोचे और लोगो को रोजगार दिलाये व गरीबो की सुने। गॉँव में आँगनबाड़ी भी उपलब्ध कराये।