मध्यप्रदेश राज्य के शिवपुरी जिला से पूर्व संवादाता मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है,कि ग्राम तोरिया पंचायत मड़वासा पत्थर बस्ती पर जो सरकारी हैंड पम्प लगा हुआ है,जो पूर्णता ख़राब होने कि स्थिति में है,मवेशी वगेरा प्यासे मर रहे हैं।बस्ती वाले एक एक बून्द के लिए तरस रहे हैं ,सभी सीनियर अधिकारीयों से निवेदन है, कि इस खबर को आगे फॉरवर्ड करें और हैंड परम को जल्द से जल्द सुधार कराया जायें।