मध्यप्रदेश राज्य के शिवपुरी से महेश लोधी मोबाइल वाणी के माध्यम से ये बताना चाहतें हैं,कि विकलांगों को इस महीने की पेंशन नहीं मिली है,इस कोरोना के माहमारी में क्यों पेंशन नहीं मिली है। पिछले बार पेंशन रे सरकार और केंद्र से थी। उनका विनर्म अनुरोध है कलेक्टर से की अपने जिले के सभी विकलांगो को पेंशन दिलायी जायें।