मायानगरी मुंबई में हालांकि अभी बारिश बंद है लेकिन बुधवार को हुई बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। जगह-जगह जलभराव के कारण लोगों को काफी असुविधा हो रही है। मौसम विभाग ने मुंबई में अगले 24 घंटों में शहर और उपनगरों के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जतायी है। शाम तक हाइटाइड का भी अनुमान लगाया जा रहा है । बुधवार सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक यहां 100 मिलीमीटर बरिश हो चुकी थी। पालघर के नालासोपारा रेलवे स्टेशन पर अत्याधिक जलभराव के कारण रेल सेवा पूरी तरह से ठप हो गयी है। मुंबई के लगभग सभी हिस्सों में जल स्तर बढ़ गया है। यात्री विमान सेवा में देरी की वजह से लोगों को बारिश में एयरपोर्ट के बाहर रात गुजारनी पड़ी। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार तीन ट्रेनें, सूरत-मुंबई सेंट्रल, मुंबई सेंट्रल-सूरत, और बांद्रा टी-वीएपीआई नालसोपारा में भारी बारिश और जल-जमाव के कारण रद्द कर दी गई हैं। देश के सबसे ज्यादा चकाचौंध और रफ़्तार में रहने वाले शहर में ही बारिश के कारण आज रफ़्तार थम सी गयी है। जन-जीवन अस्त-व्यस्त और रेड अलर्ट के दायरे में है। आखिर इतने बड़े शहर में भी दो दिन की बारिश से ऐसे हाल क्यों है.? यहाँ की सरकार इस ओर कोई ठोस कदम क्यों नहीं लेती जिससे कम दिनों की भारी वर्षा में होने वाले हादसे और समस्या में कमी आ सके..?क्या उपाय हो सकते हैं ऐसी परिस्थिति में किसी भी अनहोनी और समस्या से बचने के.? आप अपने विचार और अनुभव हमारे साथ जरूर साझा करें अपने फोन में नंबर 3 दबा कर। अगर खबर पसंद आई तो लाईक का बटन जरूर दबायें।