क्या आपका बच्चा पढ़ रहा है? क्या उसे स्कूल में पढ़ाई गयी बातें समझ आ रही हैं? क्या वो गिन सकता है, अक्षर पहचान सकता है? अगर आपने अपने बच्चे की पढ़ाई को इस पहलू से नहीं देखा तो आज ही शुरू कीजिये. अगर आपका बच्चा सीख नहीं रहा तो उसकी बुनियाद कमज़ोर हो रही है. रट के एग्जाम पास करने से बुनियाद मज़बूत नहीं होगी. ज़रूरी है कि वो पढ़ने के साथ समझे भी. अपने बच्चे कि क्षमता को और बेहतर समझें, उसके स्कूल के टीचर्स से बात करें. इस अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस यानि 8 सितम्बर को हम आपके और आपके बच्चों के लिए लेकर आ रहे हैं बच्चों से जुडी दो ख़ास कहानियां. रविवार सुबह 8 बजे से आप इन्हें सुन सकते हैं. और हमें ये ज़रूर बताइये कि आप अपने बच्चों की बुनियाद मज़बूत करने के लिए यानि उन्हें पढ़ना और लिखना सीखने के लिए कैसे मदद करते हैं. तो सुनना मत भूलियेगा आठ सितंबर को सुबह आठ बजे से अपने बच्चों के साथ रोचक कहानियाँ आपके अपने मोबाइल वाणी पर। इस विषय से संबन्धित आप अपनी राय और विचार हमारे साथ साझा करें अपने फोन में नंबर 3 दबा कर।