मध्य प्रदेश राज्य के सुप्री जिले से रिया भार्गव ने विकाश मोबाइल वाणी के माध्यम से वह कहती है कि जिस तरह से हमारे देश में गर्मी से त्रस्त होने लगे थे और पानियों की भी किल्लत होने लगी थी। अब बारिश होने के बाद सड़को और नालों में गंदगियों और बदबुओं के कारण लोग परेशान हो रहे है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इस बारिश की वजह से तो बिजली की भी संकट गहराने लगी है। प्रशासन लोगों को हर साल यह दिलाशा देती है कि बिजली की कमी नहीं होगी। लेकिन प्रशासन भी अपने वादों से मुँह फेर लेती है।