मध्यप्रदेश राज्य से बंटी यादव विकास क्लब मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि आज की राजनीति व्यवसाय में तब्दील होती जा रही है। विचारधारा और सिद्धांतों केवल घोषणाएँ और संकल्प पत्रों तक सिमट कर रह गए हैं। हर राजनेता की पहली और आखिरी इच्छा केवल चुनाव जितने और सत्ता में आने तक की रह गई हैं।