शिवपुरी जिले के पिछोर प्रखंड से अरविन्द सिंह लोदी जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि शैक्षणिक सत्र 2016-17 की हायर सेकेण्डरी परीक्षा में 85 फीसदी से अधिक अंक लाने वाले सामान्य व पिछड़ा वर्ग व 75 फीसदी से अधिक अंक लाने वाले अनुसूचित जाति व जनजाति के 535 होनहार छात्रों को 28 जून को भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान लैपटॉप के लिए 25 हजार रुपए की राशि प्रदान करेंगे। जिला शिक्षा अधिकारी परमजीत सिंह गिल ने बताया कि इस समारोह में भाग लेने के लिए पात्र विद्यार्थियों को भोपाल भेजने की व्यवस्था विभाग द्वारा की गई है। 27 जून की सुबह शिवपुरी से बस रवाना की जाएंगी। ऐसे सभी पात्र छात्र व छात्राएं 26 जून की दोपहर 2 बजे तक माधव चौक स्थित परीक्षा कक्ष में अपना पंजीयन करा सकेंगे, ताकि सहमति प्राप्त होने वाले विद्यार्थियों की संख्या के आधार पर परिवहन व भोजन की व्यवस्था की जा सके।