शिवपुरी जिले के नरवर प्रखंड से पुरुषोत्तम कुशवाहा जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि भारतीय मजदुर संघ आगामी 23 जून को कलेक्टर को ज्ञापन सौपेंगे। नीति आयोग के गठन के उपरांत सरकार द्वारा बनाई गईं नीतियां जो देश के मजदूरों किसानों, उद्योगों एवं अल्प वेतन भोगियों पर प्रतिकूल प्रभाव डाल रही हैं जिन्हें लेकर शासन का ध्यानाकर्षण एवं उनके निराकरण कराने हेतु भारतीय मजदूर संघ व उसके 50 सहयोगी संगठन 23 जून को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम के ज्ञापन कलेक्टर को सौंपेंगे। यह कार्यक्रम पूरे देश भर में एक साथ आयोजित किया जाएगा।